आरपीएफ इंस्पेक्टर के संरक्षण में चल रहे अवैध वेंडरो को रेलवे की विजिलेंस टीम ने पकड़ा, इंस्पेक्टर सस्पेंड
मऊ में अबैध वेंडरिंग को लेकर रेलवे प्रसाशन गंभीर हो गया है। बुधवार को रेलवे की विजिलेंस टीम ने 8 लोगो को प्लेटफॉर्म पर अबैध वेंडरिंग करते पकड़ कर उनके संरक्षक आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके राय को सस्पेंड कर दिया गया। इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई उपरांत आरपीएफ के सिपाही विनय राय के खिलाफ भी रेलवे प्रसाशन की ओर से करवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें-चित्रकूट में इतने लाख से अधिक लोगों ने मंदाकिनी नदी में लगाई डुबकी
रेलवे एसएस जितेंद्र चौधरी ने बातचीत में बताया कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर अबैध वेंडरिंग की शिकायत बहुत पहले से डीआरएम लेवल पर थी। शिकायत उपरांत बुधवार को रेलवे की विजिलेंस टीम ने प्लेटफॉर्म पर अबैध तरीके से वेंडरिंग करते हुए 8 लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो के बताए अनुसार आरपीएफ इंस्पेक्टर द्वारा उनसे माहवारी वसूली जाती रही। जिसके उपरांत इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर के सस्पेंशन उपरांत आरपीएफ के एक सिपाही विनय राय ने रेलवे कर्मचारियों को गालियां देते हुए धमकिया दी। इसके उपरांत इनके खिलाफ भी रेलवे ने कार्रवाई शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि मऊ रेलवे स्टेशन पर कुल 11 वैध वेंडर है।