रहाणे से ये उम्मीद तो न थी! वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लड़खड़ाई भारत की पारी
भारत(India) और वेस्ट इंडीज(West Indies) के बीच दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है। एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज़ी लड़खड़ाती हुई नज़र आई। टेस्ट मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank aggarwal) और कप्तान विराट कोहली (virat kohli) अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल ने 55 रन और कोहली ने 76 रन की पारी खेली। कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक जड़ा। दिन का खेल समाप्त होने तक हनुमा विहारी(Hanuma vihari) 42 रन और ऋषभ पंत(Rishabh pant) 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। शुरुआत में ही वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने केएल राहुल (KL Rahul) को अपना शिकार बनाकर 32 रन पर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद 46 रन पर चेतेश्वर पुजारा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। डेब्यू खिलाड़ी रहकीम कोर्नवाल ने पुजारा को अपना शिकार बनाया।
दो बड़े झटके लगने के बाद मयंक अग्रवाल और विराट कोहली ने पारी को संभाला और 100 के पार लेकर गए, लेकिन 115 रन पर मयंक का विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास नहीं कर पाए। पिछले मैच में शानदार फॉर्म में रहे रहाणे इस बार पहली बार में सिर्फ 24 रन ही बना सके। कोहली और रहाणे के बीच 49 रन की साझेदारी हुई। रहाणे के रूप में 164 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद भारतीय कप्तान कोहली को हनुमा विहारी का साथ मिला और दोनों के बीच 38 रन की साझेदारी हुई। टीम इंडिया को दिन का आखिरी झटका कप्तान के रूप में लगा। जब टीम 202 रन पर थी तो होल्डर की गेंद पर विराट हेमिल्टन को कैच थमा बैठे। इस बड़े झटके के बाद विहारी और पंत के बीच अटूट 62 रन की साझेदारी हो गई है।