मोदी मानहानि मामले में अब राहुल खटखटाएंगे गुजरात हाई कोर्ट का दरवाजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम से जुड़े मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने के उनके अनुरोध को निचली अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद कांग्रेस के राहुल गांधी ने गुजरात उच्च न्यायालय में अपील की है। आपको बता दे की राहुल गांधी को मोदी मानहानि केस में गुजरात की एक अदालत ने राहुल गांधी को 2 साल की सज़ा सुनाई थी, जिसके बाद से उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। राहुल गांधी अपना सरकारी मकान भी छोड़ चुके है। अपने केस पर दुबारा सुनवाई करने के लिए राहुल गांधी ने गुजरात की आदत में याचिका दायर की थी, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया था। अब इसके बाद राहुल गांधी ने गुजरात की उच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया है।