बिहार चुनाव में राहुल – तेजस्वी एक साथ, उठाया चीन और रोजगार का मुद्दा
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। इस बीच, वहीं महागठबंधन के सहयोगी दल भी प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त रैली कर प्रचार करने के लिए करने के लिए नवादा पहुंच गए हैं। मंच पर तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। साथ ही शक्ति सिंह गोहिल, तारिक अनवर आदि कांग्रेस और राजद नेता मौजूद हैं।
राहुल गांधी ने चीन की ओर से किए गए अतिक्रमण और प्रवासी मजदूरों का मसला उठाया तो तेजस्वी यादव ने लोगों को रोजगार देने का वादा किया। राहुल की यह पहली चुनावी रैली थी।
बताया जा रहा है कि बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के चुनाव प्रचार के पहले दिन ही राहुल-तेजस्वी की संयुक्त रैली से यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि विपक्षी दलों में पूरी तरह से एकजुटता है।