राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा- किसान ही नहीं जनता के लिए भी घातक ये कानून
नए कृषि कानूनों (Farm Laws) का विरोध कर रहे किसानों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। इस बार किसान संगठनों ने आज राष्ट्रव्यापी चक्का जाम (Chakka Jam) का आह्वान किया है। हालांकि दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा। किसानों ने दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ये चक्का जाम बुलाया है। इस बीच कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किसान संगठनों के ‘चक्का जाम’ का समर्थन किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं का सत्याग्रह देश हित में है और तीनों कृषि कानून राष्ट्र के लिए घातक हैं।
देशहित में किसानों का सत्याग्रह, पूर्ण समर्थन- राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘अन्नदाता का शांतिपूर्ण सत्याग्रह देशहित में है- ये तीन कानून सिर्फ किसान-मजदूर के लिए ही नहीं, जनता व देश के लिए भी घातक हैं। पूर्ण समर्थन!’ गौरतलब है कि किसान संगठनों ने आज ‘चक्का जाम’ का आह्वान किया है। इससे पहले किसान नेताओं ने सोमवार को कहा था कि वे छह फरवरी की दोपहर 12 बजे से अपराह्र तीन बजे तक सड़कों को अवरुद्ध करेंगे।
सड़कों पर बैठे प्रदर्शनकारी
बता दें कि किसान यूनियनों द्वारा शनिवार को आहूत राष्ट्रव्यापी‘चक्का जाम’के दौरान पंजाब और हरियाणा में नए केन्द्रीय कृषि कानूनों और अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कई जगह सड़कें अवरुद्ध कर दीं। राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर व झालावाड़ सहित अनेक जगह पर किसानों द्वारा चक्काजाम के समाचार हैं जहां किसान मुख्य सड़कों या राजमार्गों पर धरने पर बैठे हैं।