राहुल गांधी की अमेठी पहुंची प्रतिज्ञा यात्रा, अजय राय ने कही ये बात
लखनऊ. कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा शुक्रवार को अमेठी कस्बे से रवाना होकर दर्शन-पूजन करने के साथ गौरीगंज और अमेठी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया तो वक्ताओं ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के संदेश के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार की नाकामी गिनाई. वक्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर किसानों और बेरोजगारों का उत्पीड़न करने के अलावा अपराध और महंगाई को चरम सीमा पर पहुंचाते हुए लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया. महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर निकली कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा शुक्रवार को अमेठी कस्बे से सुबह निर्धारित समय पर रवाना हुई.
प्रतिज्ञा यात्रा ने संग्रामपुर कालिकन धाम में दर्शन-पूजन के बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नुक्कड़ सभा करते हुए गौरीगंज और अमेठी (Amethi and Gauriganj) विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान यात्रा में शामिल वक्ताओं ने महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से किए गए वादों की जानकारी देते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर तंज कसा. भेटुआ के टिकरी और गौरीगंज में किसान गोष्ठी के बाद गौरीगंज कस्बे में लोगों ने यात्रा का समर्थन किया. केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता/भोजन के बाद यात्रा नंदमहर पहुंची. नंदमहर में जनसभा करने के बाद यात्रा जगदीशपुर पहुंची, जहां रात्रि विश्राम करने के बाद यात्रा शनिवार को रवाना होगी.
प्रतिज्ञा यात्रा में पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व विधायक नदीम जावेद, एमएलसी दीपक सिंह ने नुक्कड़ सभा, जनसभा और प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. पूर्व सांसद राजेश मिश्र ने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं वो कभी नहीं करते. आजादी की लड़ाई हो, हरित क्रांति हो या श्वेत क्रांति कांग्रेस ने देश से जो वादा किया उसको निभाया. केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों को राहत देने के बजाए तानाशाही करते हुए लोकतंत्र का गला घोंट रही है.
पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है. प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान सगरा तिराहे पर स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खड़गे ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. कालिकन मोड़ पर एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ मिश्र की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार युवाओं ने रैली का स्वागत किया. प्रतिज्ञा यात्रा का संचालन कर रहे एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि जनता प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार से पूरी तरह त्रस्त है.