न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी, मणिपुर सरकार ने लगाई कई पाबंदियां।
कांग्रेस (Congress) की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज यानी 14 जनवरी को राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई।
यह यात्रा पहले मणिपुर की राजधानी इंफाल से शुरू होने वाली थी पर, अब यह थौबल जिले से होगी।पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।यह 12 बजे दोपहर से शुरू होगी, उससे पहले राहुल गांधी थौबल में खोंगजोम युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
यह यात्रा नॉर्थ इस्ट के 4 राज्यों से होकर गुजरेगी।कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू किये जाने से जुड़े कार्यक्रम पर पाबंदियां लगाते हुए कहा है कि यह कार्यक्रम एक घंटे से अधिक नहीं होना चाहिए और इसमें भाग लेने वालों की अधिकतम संख्या 3,000 हो।
थोबल उपायुक्त कार्यालय ने 11 जनवरी को अनुमति आदेश जारी किया था और इसे पार्टी ने यात्रा से एक दिन पहले शनिवार को संवाददाताओं से इसे साझा किया।अनुमति आदेश में कहा गया है कि कार्यक्रम एक घंटे से अधिक नहीं होना चाहिए क्योंकि आयोजन स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग से लगा हुआ है।
तथा यातायात को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ना होगा. इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम में भाग लेने वालों की अधिकतम संख्या 3,000 तक सीमित रहनी चाहिए।