राहुल गांधी ने मोदी सरकार को बताया गरीब विरोधी सरकार, कहा सरकार आपदा को मुनाफे में बदलकर कमा रही है
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं कभी लॉकडाउन को लेकर तो कभी देश की आर्थिक स्थिति पर। वहीं राहुल गांधी चीन का मुद्दा भी कई बार उठा चुके हैं। ऐसे में अब राहुल गांधी ने पीएम मोदी सरकार को गरीबों से मुनाफा वसूलने वाला बताया है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आपदा के समय में भी गरीबों से मुनाफा वसूलने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। राहुल ने कहा कि देश में बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं बावजूद इसके इंडियन रेलवे मुनाफा कमाने में जुटी है।
बता देंगे राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है उन्होंने एक रिपोर्ट यह सब कहा है। राहुल गांधी ने जो रिपोर्ट पोस्ट की है उसमें बताया गया है कि कोरोना काल में इंडियन रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 428 करोड़ रुपये की कमाई की है।
इस पर ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफिट ले सकते हैं-आपदा को मुनाफे में बदल कर कमा रही है गरीब विरोधी सरकार।”