राहुल गांधी ने 5 ट्रक चावल, 5 ट्रक आटा, 1 ट्रक दाल सहित अन्य राहत सामग्री भेजी,कहा अमेठी मे कोई भूखा नही रहेगा
अमेठी 17 अप्रेैल 2020 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी मे जरूरत मंदो की मदद के लिए 5 ट्रक चावल,5 ट्रक आटा/ गेहूं,1 ट्रक दाल के साथ तेल मसाला व खाद्य सामग्री भेजा है
अमेठी जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि राहुल गांधी की मंशा है कि अमेठी मे कोई भूखा न रहे है हर जरूरत मंद के पास राहत पहुचनी चाहिए चाहे वह अमेठी का हो या बाहर का, अमेठी संसदीय क्षेत्र के 877 ग्राम पंचायत व 7 नगर पंचायत/नगर पालिका में आज तक राहुल गांधी की तरफ से 16400 राशन किट वितरित की गयी है
अनिल सिंह ने बताया कि 12900 लोगो को लंच पैकेट अभी तक पहुंचाया जा चुका है साथ महामारी संकट की इस घड़ी में बचाव के लिए 50हजार मास्क, 20 हजार सेनीटाइजर,20हजार साबुन भी लोगों को बाँटा गया कांग्रेस सहयोगीयों के माध्यम से अमेठी के कोरोना योद्धाओं को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित व प्रोत्साहित करने का भी सराहनीय कार्य राहुल गांधी के निर्देश पर अमेठी कांग्रेस द्वारा किया गया।
अनिल सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के मार्गदर्शन में चल रहे कांग्रेस फाइट्स कॅरोना ग्रुप के माध्यम से सुदूर प्रदेशो में रह रहे अमेठी संसदीय क्षेत्र वासियों को मदद मध्य प्रदेश 91,गुजरात 212(बड़ौदा सूरत अहमदाबाद),महाराष्ट्र 308,लुधियाना 253,चंडीगढ़55,व कलकत्ता 52 सहित 1360 लोगो को मदद कर राहत पहुचाई गयी
अनिल सिंह ने बताया कि राहुल गांधी ने 5 ट्रक चालल, 5 ट्रक आटा, 1ट्रक दाल ,तेल व अन्य राहत सामग्री भेजते हुए कहा है कि और जो जरूरत होगी उसे अमेठी भेजा जायेगा
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि राहुल गांधी एंव प्रियंका गांधी लगातार अमेठी के संर्पक मे है सारी जानकारी उनके द्धारा ली जा रही है और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये जा रहे है सिंघल ने बताया कि कांग्रेस का एक एक सिपाही लोगो की मदद मे लगा है अमेठी मे कोई भी अपने को बेसहारा महसूस न करे।
बताते चले कि राहुल गांधी ने एक ट्रक चावल,एक ट्रक गेहूँ व अन्य सामग्री इससे पहले भी भेज चुके है
राहुल गांधी 15 साल तक अमेठी के सांसद रहे पर 2019 के चुनाव मे उंहे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथो हार का मुह देखने पडा राहुल इस समय वायनाड से सांसद है चुनाव हारने के बाद जब अमेठी आये थे तो कहा था कि अमेठी से घर परिवार का रिस्ता है वह हमेशा कायम रहेगा अमेठी को जब जरूरत होगी राहुल खडे मिलेगे राहुल गांधी कोरोना महामारी के बीच अपने वादे को सही साबित करते दिखाई दे रहे है