राहुल गांधी के पहुंचने से पहले लगे विवादित पोस्टर, हुए Viral.. लिखा – “तुम जातिवाद से तोड़ोगे, तो हम..”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के मंगलवार को रायबरेली दौरे से पहले जिले में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। हरचंदपुर क्षेत्र में रातोंरात कई पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिनमें राहुल गांधी पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाया गया है। यह पोस्टर भाजपा समर्थित युवा नेता हर्षित सिंह की ओर से लगाए गए हैं।
पोस्टर में तीखा संदेश: “तुम जातिवाद से तोड़ोगे, तो हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे”
हरचंदपुर क्षेत्र में लगाए गए पोस्टरों में बड़े अक्षरों में लिखा गया है:
“तुम जातिवाद से तोड़ोगे, तो हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे”
इसके साथ ही एक और संदेश जोड़ा गया है:
“राहुल गांधी जी, कृपया हमारी रायबरेली को जातिवाद में मत उलझाइए।”
पोस्टरों के माध्यम से यह इशारा राहुल गांधी के उस बयान की ओर किया गया है, जिसमें उन्होंने पिछली दिशा बैठक के दौरान अधिकारियों की जातियों को लेकर सवाल उठाए थे।
“राहुल का बयान समाज में विभाजन पैदा करेगा”
भाजपा के युवा मंडल अध्यक्ष हर्षित सिंह ने पोस्टर लगाने की पुष्टि करते हुए कहा:
“जाको प्रिय राम वैदेही, ताहि वोट कोऊ ना देही।”
उन्होंने राहुल गांधी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की जाति को मुद्दा बनाकर समाज को बांटने की कोशिश की है।
हर्षित का कहना है:
“जाति पर आधारित बयान सामाजिक सौहार्द के लिए खतरनाक हैं। रायबरेली को जातिवाद की राजनीति में उलझाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम राष्ट्रवाद की बात करते हैं, न कि जाति की राजनीति की।”
क्या है पूरा विवाद?
दरअसल, पिछली दिशा बैठक में राहुल गांधी ने यह सवाल उठाया था कि अधिकारी किन जातियों से ताल्लुक रखते हैं, और क्या जिले में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व मिल रहा है या नहीं। इस बयान के बाद भाजपा और अन्य दलों ने राहुल पर जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाया था। अब रायबरेली दौरे से पहले इस पुराने बयान को फिर से हवा मिल गई है।
स्थानीय राजनीति में तेज हुई हलचल
रायबरेली कांग्रेस का परंपरागत गढ़ रहा है, लेकिन इस तरह के पोस्टर वार ने बता दिया है कि आगामी चुनावों से पहले भाजपा ने यहां जमीन मजबूत करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि जातिवाद बनाम राष्ट्रवाद की यह सियासी बहस अब और तीखी हो सकती है।