रायपुर अस्पताल के ICU में लगी आग पर राहुल गांधी ने जताया दुख
कोविड मरीजों के लिए एक और आफत सामने आ गई है। राजधानी रायपुर के पचपेढ़ी नाका स्थित राजधानी अस्पताल के आइसीयू वार्ड में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, जिसमें चार मरीजों की मौत होने की पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि एक मरीज की जलने की वजह से और तीन की दम घुटने की वजह से मौत हो गई है। मौके पर देर शाम कलेक्टर भारतीदासन और एसएसपी अजय यादव पहुंच गए हैं।
वहीं 40 से अधिक मरीज इस हादसे की वजह से प्रभावित हो गए हैं। आग इतनी भीषण थी कि अफरा-तफरी में मरीजों को स्ट्रेचर में डालकर अस्पताल के बाहर लाया गया। आग लगने के बाद दमकल और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर अस्पताल में लगी आग को बुझा लिया गया है।
रायपुर अस्पताल के ICU में लगी आग पर राहुल गांधी नेदुख जताया उन्होने ट्वीट करके कहा रायपुर में अस्पताल के ICU में आग लगने की ख़बर दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को मेरी संवेदनाएँ। राज्य सरकार से अपील है कि शोकग्रस्त परिवारों को इस कठिन समय में सभी सहायता दी जायें।