राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में आई है बड़ी रुकावट!
कुलदीप शर्मा एबीवीपी का पुराना कार्यकर्ता बताया जा रहा है. वह बीते आठ साल से कोटा के बोरखेड़ा में रह रहा है. वह फार्मासिस्ट का काम करता बताया जाता है. प्राथमिक
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra) में गुरुवार को एक युवक ने अफरातफरी मचा दी. इस युवक ने राहुल गांधी के पास जाकर आत्मदाह करने का प्रयास (Attempted self-immolation) किया. अचानक हुई इस घटना से सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. यह युवक पेट्रोल की बोतल लेकर राहुल गांधी के समीप पहुंच गया. बाद में उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने उसे तत्काल बुझा दिया. इससे वह मामूली रूप से ही झुलस पाया. बाद में युवक को तत्काल अस्पताल ले जा गया. वहां उसका उपचार किया गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इतने कड़े सुरक्षा घेरे में युवक के पेट्रोल लेकर पहुंचने और आत्मदाह जैसी घटना करने से सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़े होने लग गए हैं.
जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब सवा आठ बजे कोटा में राजीव गांधी नगर में हुई. वहां राहुल गांधी राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने जा रहे थे. इसी दौरान यह युवक पेट्रोल की बोतल लेकर वहां पहुंच गया. उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. यह देखकर वहां सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए. बाद में युवक की पहचान बूंदी जिले के नैंनवा कस्बा निवासी कुलदीप शर्मा के रूप में हुई.
कुलदीप शर्मा एबीवीपी का पुराना कार्यकर्ता बताया जा रहा है. वह बीते आठ साल से कोटा के बोरखेड़ा में रह रहा है. वह फार्मासिस्ट का काम करता बताया जाता है. प्राथमिक उपचार के बाद कुलदीप शर्मा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घटना के दौरान कुलदीप गांधी परिवार और कांग्रेस को कोस रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भीड़ में कुछ सुनाई नहीं दिया कि वह क्या कहना चाह रहा था. कुलदीप खुद को यात्रा का विरोधी बता रहा था
..