लखीमपुर जाने पर अड़े राहुल गांधी, कहा दो मुख्यमंत्रियों के साथ जाऊंगा

नई दिल्ली. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार पर करारा निशाना साधा है. उन्होंने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को हिरासत में रखने का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत खराब है. राहुल ने लखीमपुर (Lakhimpur Kheri) जाने का जिक्र करते हुए कहा कि हम तीन लोग जा रहे हैं. धारा 144, 5 लोगों पर लागू होती है. राहुल ने कहा ‘यूपी में अपराधी जो करना चाह रहे हैं वो कर रहे हैं और खुलेआम घूम रहे हैं. सिर्फ हमें रोका जा रहा है बाकी पार्टियों को जाने दे रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि जहां तक प्रियंका की बात है ठीक है, उनको बंद किया है लेकिन यह किसानों का मामला है. राहुल ने कहा ‘हम विपक्ष हैं और हमारा काम प्रेशर बनाना है. हम दबाव इसलिए डाल रहे हैं क्योंकि किसानों के साथ गलत काम किया गया. उनको मारा गया है.’

वायनाड सांसद ने कहा, ‘देश के संवैधानिक ढांचे पर संघ-बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के सभी संस्थानों को कंट्रोल कर लिया गया है. यहां लोकतंत्र हुआ करता था, लेकिन आज हिन्दुस्तान में तानाशाही है. राजनेता, यूपी में नहीं जा सकते हैं. कल से हमें कहा जा रहा है कि आप यूपी नहीं जा सकते. छत्तीसगढ़ के सीएम (भूपेश बघेल) जाते हैं तो उन्हें रोक लिया जाता है. वजह बताई जाती है कि धारा 144 लागू है.’

यह किसानों पर सुनियोजित हमला- राहुल
राहुल ने कहा कि किसानों को जीप से कुचला जा रहा है, उनकी हत्या की जा रही है, इस घटना (लखीमपुर खीरी) में एक केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे का नाम सामने आ रहा है. प्रधानमंत्री लखनऊ गए लेकिन लखीमपुर खीरी नहीं गए. यह किसानों पर सुनियोजित हमला है.

वहीं प्रियंका की गिरफ्तारी के सवाल पर राहुल ने कहा, ‘चाहे प्रियंका हो, मैं हूं या मेरे परिवार का कोई आदमी हो- आप हमारे साथ किसी भी तरह का व्यवहार करिए हमें फर्क नहीं पड़ता. हमें मार दीजिए काट दीजिए, यह मेरी ट्रेनिंग है लेकिन यह किसानों का मामला है. हम लखीमपुर जाकर किसानों में यह विश्वास जगाना चाहते हैं कि हम उनके साथ है.’

Related Articles

Back to top button