ईडी की चार्जशीट में नाम शामिल होने से राघव चड्ढा ने किया इंकार
‘आप’ सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली के शराब नीति मामले को लेकर ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आरोपी के तौर पर उनका नाम होने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा, “यह मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए… प्रोपेगेंडा प्रतीत होता है… ईडी की किसी शिकायत में आरोपी या संदिग्ध के तौर पर मेरा नाम नहीं है । ”
‘ऐसी खबरें न रुकीं तो मुझे कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी’ यह सरासर गलत है। दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है और वह अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। मंगलवार को खबरें सामने आई थी की दिल्ली शराब नीति मामले में राघव चड्ढा का नाम सामने आया है, जिसके बाद उन्होंने अपना बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की यह सब अख्वाह है और उन्हें बदनाम करने की एक साजिश है।