रायबरेली सीएमओ का बयान जिलाधिकारी ने उन्हें गधा कहा, जानिए पूरा मामला

 

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पर लगातार विपक्ष हमलावर है। ऐसे में अब खबर है कि रायबरेली स्वास्थ्य विभाग का भ्रष्टाचार छुपाने का एक मामला लगातार बड़ी खबरें बन रहा था। जिसे देख जिले के कलेक्टर ने सीएमओ को इसकी रोकथाम के लिए मीटिंग में फटकार लगा दी।

सीएमओ को इस बात का बुरा लगा और उन्होंने जिला अधिकारी के खिलाफ स्वास्थ्य महानिदेशक की चिट्ठी लिखी। इस सब के बाद स्वास्थ्य संगठनों के बीच बचाव के बाद यह मामला शांत हुआ है हालांकि भ्रष्टाचार की बात सामने जरूर आ गई।

वहीं रायबरेली के सीएमओ संजय शर्मा ने अपने विभाग के उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े अधिकारी महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को एक चिट्ठी लिख दी। इस चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि जिलाधिकारी ने उन्हें गधा कहा, उनकी खाल खींच लेने जैसे शब्दों का प्रयोग किया। बाद में यह चिट्ठी बहुत तेजी से वायरल हो गई।

यह चिट्ठी बहुत तेजी से वायरल होती जा रही है। जिसके बाद से सीएमओ की चर्चाएं लगातार तेजी से हो रही है। वही खबरों के अनुसार जिलाधिकारी ने जिले में आते ही अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और लापरवाह अधिकारियों को सुधारने के लिए भी कहा था।

Related Articles

Back to top button