राधा मोहन सिंह हुए संक्रमित, CM योगी से कल ही की थी मुलाकात
कोरोना का कहर जारी, बीजेपी की बढ़ी टेंशन
लखनऊ. कोरोना का कहर लगातार जारी हैं। वही कोरोना ने भाजपा का टेंशन बढ़ा दी हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर का कहरअब यूपी बीजेपी पर पड़ता दिख रहा है। रक्षा मंत्री और लखनऊ से बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब बीजेपी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
राधा मोहन सिंह ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी
बता दे कि राधा मोहन सिंह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। लक्षण बहुत शुरुआती हैं, मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।’ इसके साथ ही सिंह ने अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वो अपनी जांच जरूर करवा लें।
राधा मोहन सिंह के कोरोना संक्रमित होने की खबर ने यूपी बीजेपी को मुश्किल में डाल दिया है। दरअसल सिंह सोमवार को लखनऊ में बीजेपी की चुनाव संचालन समिति की बैठक में शामिल थे। प्रदेश चुनाव समिति की इस बैठक में उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी शामिल हुए थे।
कई लोग निकले करोना पॉजिटिव
दरअसल बीजेपी ने मंगलवार से घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर निशाना साधा है। सपा नेता सुनील यादव ने कहा, ‘कल जो बीजेपी की बैठक हुई है, उसमें कई लोग करोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके बावजूद जो लोग उस मीटिंग में थे वो घर-घर कोरोनावायरस बांट रहे हैं। क्या उनपर FIR नहीं होनी चाहिए।’ यादव ने कहा कि बीजेपी के जो लोग बैठक के बाद भी जनता के बीच अभी घूम रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए।