भारी बारिश के चलते बलिया जेल से कैदियों को करना पड़ा शिफ्ट

पूर्वांचल में अगले दो दिन ऐसे ही मौसम के आसार

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में दो दिन से जारी बारिश ने कहर बरपाया है। बारिश के कारण हुए हादसों में छह लोगों की जान चली गई। गोरखपुर में बारिश ने सौ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है वहीं भारी बारिश के चलते बलिया जेल में पानी भर जाने से कैदियों को दूसरी जेलों में भेजा जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन मौसम का यही मिजाज कायम रह सकता है।

गोरखपुर-बस्ती मंडल में पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन बेपटरी हो गया। गोरखपुर में शुक्रवार से लेकर शनिवार सुबह 8.30 बजे तक 193 मिलीमीटर रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। इससे 100 साल का रिकॉर्ड टूट गया। अक्तूबर में 24 घंटे में इससे ज्यादा बारिश 1894 में हुई थी। दोनों मंडलों के शहरी इलाकों में सड़क-मोहल्लों से लेकर सरकारी दफ्तरों तक जलभराव हो गया। गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में घर-मकान गिरने से मासूम समेत तीन लोगों की जान चली गई।

पूरे राज्य में शनिवार को सबसे ज्यादा बारिश बलिया में रिकार्ड की गई। बलिया में पिछले दस घंटे में 119.3 मिली मीटर बारिश दर्ज की।बलिया में सड़क, घर-दफ्तर के अलावा जिला कारागार में भी पानी जमा हो गया है। जिला कारागार अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह ने बताया कि सभी बंदियों को गैर जनपदों में शिफ्ट करने का निर्णय किया गया है। कुल 939 बंदियों में से 600 को आजमगढ़, जबकि शेष 339 को अम्बेडकरनगर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आजमगढ़ में मकान ढह जाने से पिता-पुत्र और चंदौली में दीवार ढहने से अधेड़ की मृत्यु हो गई। कृषि के जानकारों का कहना है कि भारी बारिश के कारण अरहर के साथ हरी सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा है।

कहां कितनी बारिश (मिलीमीटर में)

बलिया : 166.8

गाजीपुर : 147

चंदौली : 112

देवरिया : 75.5

बिहार के ऊपर पिछले सप्ताह भर से कम दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ था। यह पिछले तीन दिनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सक्रिय हुआ। लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, हरदोई तक इसका असर है। यह पश्चिम उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ सकता है।

जेपी गुप्ता, निदेशक, मौसम विभाग

Related Articles

Back to top button