पीलीभीत में आज से जनपद खोले जाएंगे में क्रय केन्द्र
इस बार सरकार किसानों का गेहू बड़ी मात्रा में खरीदेगी। हर बार गेहू का लक्ष्य निर्धारित होता था लेकिन इस साल जितने भी किसान गेहू सेंटरों पर आएगा उन सभी किसानों का गेहू सरकारी समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति कुंतल पर खरीदा जाएगा। इसलिए लक्ष्य का निर्धारण नही किया है जनपद पीलीभीत में 7 खरीद एजेंसियो के 121 गेहू क्रय केन्द्र 1 अप्रेल यानि आज से खुल रहे है। सरकार द्वारा घोषित गेहू समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति कुन्तल है विभाग का दावा है कि पब्ल्कि फंड मेनेजमेंट सिस्टम यानि पीएफएमएस से दो घण्टे में ही किसानो के खातो में पैसा पहुच जायेगा।
पीलीभीत में आज से जनपद में क्रय केन्द्र खोले जाएंगे। विभाग ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है।पिछली बार जनपद का गेहू खरीद का लक्ष्य 179000 मीट्र्कि टन निर्धारित किया गया था लेकिन इस बार ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ मिले इसलिए लक्षय नही रखा गया है जिला खाद्य विपणन अधिकारी का कहना है कि अभी तक गेहू बेचने के लिए 4000 किसानों ने पंजीकरण भी करा लिया है। गत वर्ष 20 हजार किसानों ने अपना गेहू सरकारी सेन्टरो पर बेचा था इस बार विभाग का कहना है की 40 हजार किसानों से गेहू खरीदा जाएगा और उन्है 1975 गेहू समर्थन मूल्य दिलाया जाएगा। गेहू खरीद 1 अप्रेल से 15 जून तक चलेगी। पीलीभीत में 121 सेंटरों को आज से किसानों के लिए खोले जाएंगे।