पंजाबी समाज ने जिला अधिकारी के तबादले की की मांग, लाठी-डंडे खाने व गिरफ्तार होने के लिए है तैयार
जनपद मुजफ्फरनगर कि गांधी कॉलोनी स्थित गुरु नानक मार्ग पर पंजाबी समाज के लोगों ने दिया धरना। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते कल जिलाधिकारी ने पंजाबी समाज के प्रधान गुरचरण सिंह बराड़ के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसके खिलाफ आज सिख समाज के सैकड़ों लोगों ने गांधी कॉलोनी स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के बहार गुरु नानक मार्ग पर किया धरना प्रदर्शन।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की उस अभद्रता के कारण से समाज में खासा रोष है। और वह इसकी कड़ी निंदा करते है।
सिख समाज के प्रधान गुरचरण सिंह बराड़ ने जिलाधिकारी पर राजनीतिक दबाव का आरोप लगाते हुए। कहा कि उन्होंने कल जो अभद्र व्यवहार हमारे साथ क्या है। वह किसी राजनीतिक दबाव में आ कर किया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी पूरे जिले का अधिकारी होता है। उन्हें इस तरह का व्यवहार समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले के साथ नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले का वरिष्ठ अधिकारी यदि इस तरहा कि भाषा का प्रयोग करेगा तो वह जिले का माहौल बिगाड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह का यहां से तबादला चाहते हैं। साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि गुरु नानक मार्ग को लेकर दूसरे पक्ष के साथ समझौता हो गया था लेकिन कुछ असामाजिक तत्व फैसला नहीं होने देते वह झगड़ा चाहते हैं। जनपद के सिख समाज ने सरकार व जिला प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हमें कम संख्या होने के चलते दबाना चाहती है। उन्होंने बताया कि आज यह एक घंटा का सांकेतिक धरना दिया गया है। यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह 2 दिन बाद बाजार बंद का आह्वान करेंगे और सड़कों पर उतर कर इंसाफ मांगेंगे।