पंजाब ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटाई PM मोदी की तस्वीर, मिशन फतेह का लगाया लोगो

चंडीगढ़. पंजाब सरकार (Punjab government) ने कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद दिए जाने वाले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination certificate) से की PM मोदी की तस्वीर हटा दी है. पंजाब ऐसा करने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है. इससे पहले यह कार्यवाही झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य कर चुके हैं. वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर अब केवल मिशन फतेह का लोगो (Mission Fateh logo) लगा है. पंजाब सरकार ने यह कार्यवाही कई राजनीतिक नेताओं के द्वारा प्रमाण पत्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर आपत्ति जाहिर करने के बाद की है.

इसलिए हटाया पीएम मोदी का फोटो

बताया जा रहा है कि वैक्सीन को लेकर तनातनी चल रही है. राज्य को टीकाकरण के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिल पा रही है. पंजाब सरकार विदेशों से भी ग्लोबल टेंडर करवा कर वैक्सीन हासिल करने की कोशिश कर चुकी है. वैक्सीन बनाने वाली मॉर्डना और फाइजर कंपनियां भी पंजाब को सीधे वैक्सीन देने से इनकार कर चुकी है. माना जा रहा है इस सबके चलते पंजाब सरकार ने प्रमाण पत्रों से मोदी की तस्वीर को हटाने का फैसला लिया है.

Related Articles

Back to top button