पंजाब का मुख्तार अंसारी को यूपी सरकार से सौंपने से किया इंकार, दी यह वजह
उत्तर प्रदेश के मऊ से विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर पंजाब और यूपी सरकार आमने-सामने आ गए हैं। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने रूपनगर जेल में बंद विधायक व माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को फिलहाल यूपी सरकार को सौंपने से इनकार किया है। पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हलफनामा दाखिल कर अंसारी को यूपी सरकार की हिरासत में देने से इनकार किया है। पंजाब सरकार ने इसका कारण अंसारी के स्वास्थ्य को बताया है. सुप्रीम कोर्ट 8 फरवरी को इस मामले की सुनवाई करेगी।
जेल अधीक्षक के माध्यम से दायर हल्फमामे में कहा गया है कि अंसारी कथित तौर पर उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अवसाद, पीठ दर्द और त्वचा की एलर्जी से पीड़ित है। यूपी सरकार की याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए पंजाब-सरकार ने कहा है कि वह चिकित्सकों की राय के अनुसार काम कर रही है।
पंजाब सरकार ने कहा कि अंसारी को यूपी से दूर रखने के लिए कोई पूर्वकल्पित साजिश नहीं थी। हलफनामे में कहा गया है कि यूपी की रिट याचिका विचार करने योग्य नहीं है क्योंकि पंजाब में अंसारी को हिरासत में रखे जाने को यूपी अपने मौलिक अधिकार के उल्लंघन का दावा नहीं कर सकती है।