पीएससी प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट 2019 सुनवाई आगामी इतने मार्च को होगी
पीएससी प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट 2019 की संवैधानिकता की चुनोती देने वाली इंदौर एवं गवालिर हाई कोर्ट के समस्त 36 प्रकरणो की आगामी सुनवाई 15 मार्च को मुख्य पीठ जबलपुर में होगी, आज प्रकरणो में शासन एवं psc ने जबाब दाखिल नही किया है इसलिए प्रकरणो की सुनवाई नही हो सकी । मुख्य न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण श्री प्रकाश श्रीवास्तव एवं वीरेंद्र सिंह की न्यायालय द्वारा सुनवाई करते हुए प्रकरणो में पारित अंतरिम आदेश को यथावत रखते हुए दिनांक 15 मार्च को सुनवाई निर्धारित की है |
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी, किसान महापंचायत की प्रशासन ने नही दी अनुमति, जाने क्यों
इसके पूर्व आवश्यक रूप से जबाब दाखिल करने का आदेश दिया गया है । समस्त प्रकरणो के निराकरण में की जा रही लेटलतीफी के कारण हजारो छात्रों का भविष्य अधर में लटका है । समस्त प्रकरणो में याचिकाकर्ताओं की ऒर से अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर एवं विनायक शाह पैरवी कर रहे है । शासन पक्ष की ओर से आर के वर्मा एवं पीएससी की ओर से प्रशान्त सिंह तथा नेशनल बेकवर्ड कमीशन की ओर से आरजी वर्मा उपस्थित हुए ।