राजस्थान में नौवें दिन भी जारी है पटवारियों का धरना प्रदर्शन, जानिए क्या है मांग

जयपुर , राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपनी मांगों को लेकर पटवारियों का धरना आज नौवें दिन भी जारी रहा।


मंगलवार को कोटा संभाग के पटवारियों ने धरना दिया। संभाग के कोटा, बूंदी, झालावाड़ एवं बारां जिलों के सैंकड़ों पटवारी शहीद स्मारक धरनास्थल पर पहुंचकर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे पटवारियों ने बुधवार को विधानसभा में पेश होने वाले राज्य बजट में उनकी मुख्य मांग ग्रेड पे 3600 की घोषणा करने की सरकार से मांग की।


उनका कहना है कि जब तक ग्रेड पे 3600 नहीं मिलेगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। धरना स्थल पर महिला पटवारी भी बढ़चढ़कर भाग ले रही हैं। कई महिला पटवारियों के बच्चे एवं पति भी उनके साथ आये हैं।

ये भी पढ़े- बढ़ती महंगाई के विरोध में सपाईयों ने किया ऐसा धरना प्रदर्शन


उल्लेखनीय है कि गत 15 फरवरी को सरकार के साथ बातचीत बेनतीजा रहने के बाद पटवारियों का धरना शहीद स्मारक पर लगातार चल रहा है। पटवारी संभागवार यहां प्रदर्शन कर रहे हैं और सोमवार को बीकानेर संभाग के पटवारियों ने धरना प्रदर्शन किया था।


पटवारी ग्रेड पे 3600 देने, वेतन सुधार में हुए समझौते की पालना करने, खाली पद भरने आदि मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button