महसा अमिनी की मौत के बाद, ईरान में बड़ता जा रहा है विरोध प्रदर्शन
ईरान में महसा अमिनी की मौत के बाद से विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. सोशल मीडिया के जरिए लोगों के विरोध का दायरा और भी बढ़ता जा रहा है
महसा अमिनी की मौत के बाद, ईरान में बड़ता जा रहा है विरोध प्रदर्शन
ईरान में महसा अमिनी की मौत के बाद से विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. सोशल मीडिया के जरिए लोगों के विरोध का दायरा और भी बढ़ता जा रहा है, इसी को देखते हुए वहां की सरकार ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं दुनियाभर के देश में महसा अमिनी की मौत को लेकर ईरान की आलोचना कर रहे है |
ईरान में महसा अमिनी की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद से विरोध और बढ़ता जा रहा है. सुरक्षाबलों के बल प्रयोग से अब तक तीन प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है, और करीब 220 लोग जख्मी भी हुए है | सरकार के खिलाफ विरोध बढ़ता देख ईरान में इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित कर दी गयी है, और इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को बैन कर दिया गया है |
ईरान में महसा अमिनी की हत्या के विरोध में न्यूयॉर्क सिटी में भी प्रदर्शन जारी हैं. संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने सैकड़ों की संख्या में ईरान के लोगों ने प्रदर्शन किया, महसा अमिनी की मौत और विरोध को लेकर दुनियाभर में ईरान की आलोचना हो रही है. वहीं ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने बयान जारी कर कहा कि महिलाओं के अधिकारों पर पश्चिम का दोहरा मापदंड है |