40 घंटे से हाईवे पर आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे प्रदर्शनकारी, 700 लोग नामजद
डूंगरपुर। शिक्षक भर्ती में अनारक्षित पदों को आरक्षित करने की मांग को लेकर कांकरी डूंगरी पहाड़ी पर डटे प्रदर्शनकारियों का उपद्रव राजमार्ग संख्या 8 पर शनिवार सवेरे तीसरे दिन भी जारी रहा। गुजरे 40 घंटे से हाइवे पर लगातार तनाव का माहौल बना है। उपद्रवी हाइवे और आसपास की पहाडिय़ों पर डटे हुए हैं। शनिवार को एक बार फिर उपद्रवियों ने हाइवे पर बनी होटलों को निशाना बनाया। जिनमें जमकर तोडफ़ोड़ की गई।
एक्शन में आई पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रही है। डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा और सदर थानों में एफआईआर दर्ज की जा रही है। करीब 700 लोगों को नामजद भी किया गया है। प्रदर्शन के दौरान करीब 7 कंटेनर के साथ कुल 30 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। इसे देखते हुए अब जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा को स्पेशल ड्यूटी पर लगाया गया है। डूंगरपुर सीमा के मोथली मोड़ पर भारी जाब्ता तैनात है, लेकिन खैरवाड़ा से उदयपुर रोड पर ढाई किमी दूर टोल प्लाजा से सटे हाईवे पर देर रात तक पहाडिय़ों से वाहनों पर पथराव हो रहा था। कुछ पत्थर राहगीरों को भी लगे। टायर भी जल रहे थे।
प्रदर्शन करने वाले शिक्षक भर्ती के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर कांकरी डूंगरी पहाड़ी पर 17 दिन से प्रदर्शन चल रहा था। प्रदर्शनकारी 7 सितंबर से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बातचीत कर उन्हें समझाया कि यहां पर पड़ाव न डालें। फिर भी प्रदर्शन जारी रहा। बिछीवाड़ा पुलिस ने कोविड महामारी के नियम तोडऩे और गैर जमानती धारा में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए थे। इसको लेकर गुरुवार को प्रदर्शनकारियों का गुस्सा भडक़ उठा।