अब CAB पर अलीगढ़ विश्वविधालय में प्रदर्शन, 5 जनवरी तक विश्वविधालय बन्द
नागरिकता संशोधन बिल को लेकर दिल्ली, असम और बंगाल में जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं कल रात दिल्ली में पुलिस और छात्रों के बीच जमकर पत्थरबाज़ी भी हुई। वहीं अब ये मामला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय जा पहुंचा है। यहां के छात्र इस कानून के विरोध में कैंपस में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
इसके बाद छात्रों और पुलिस की आपस में झड़प हो गई और पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। बताया जा रहा है कि ये प्रदर्शन दिल्ली में हुए प्रदर्शन के बाद हुआ जहां छात्रों ने पुलिस पर जबरदस्ती आगजनी और मार पीट का इल्जाम लगाया था। वहीं इस सब को देखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने 5 जनवरी तक यूनिवर्सिटी बन्द का ऐलान किया।
बता दें कि अलीगढ़ में आज रात 10 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा
उग्र विरोध के चलते उत्तर प्रदेश के मेरठ, बुलंदशहर, कासगंज, बागपथ, सहारनपुर और बरेली में धारा 144 लागू कर दी गई है।
साथ ही दिल्ली में भी आज ओखला, जामिया, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और मदनपुर खादर इलाके के सभी स्कूल बंद हैैं।