गुरूग्राम में बहुजन क्रांति मोर्चा का प्रदर्शन, लोगो ने कहा NRC को DNA द्वारा लागू किया जाए
- गुरूग्राम में बहुजन क्रांति मोर्चा का प्रदर्शन
- रैली निकालकर किया प्रदर्शन
- अमित शाह के खिलाफ फूंटा गुस्सा
- गुरूग्राम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- रैली के दौरान दिखाई दिया भारी सुरक्षाबल
- DNA के आधार पर NRC लागू करने की मांग
- बीजेपी सरकार पर लगाए हिंदु-मुस्लिम की लड़ाई के आरोप
- कहा- अमित शाह कर रहे देश तोड़ने का काम
एक तरफ पूरे देश में बंद, दूसरी तरफ NRC का बवाल | वहीं अब गुरूग्राम में भी NRC पर प्रदर्शन देखने को मिला, जिस दौरान भारी पुलिस बल तैनात मिला, जिसमें लोगो का कहना है कि NRC को DNA द्वारा लागू किया जाए, आधार कार्ड या फिर किसी और पहचान से नहीं, इस विरोध के जरिए यहां बहुजन क्रांति मोर्चा ने एक रैली निकाली और गुरूग्राम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने मांग की NRC को DNA के द्वारा लागू किया जाए | वहीं यहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बीजेपी सरकार पर हिंदु और मुस्लिम को लड़वाने की भी बात कही और अमित शाह को इसका जिम्मेदार बताया।
वहीं इस बारें में जब गुरूग्राम एसडीएम से बात की गई तो उनका कहना है कि बहुजन क्रांति मोर्चा के लोगों ने ज्ञापन दिया है, जिसमें वो चाहते है कि DNA के आधार पर NRC लागू हो, उनकी इस मांग को हम आगे भेजेंगे, क्योंकि ये केंद्र सरकार और संसद में कानून बनाया गया है |