नागरिकता संशोधन कानून पर दिल्ली में उग्र प्रदर्शन, फूंकी कई बसें
नागरिकता संशोधन कानून पर देशभर में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं | जब से ये कानून पास हुआ है तब से ही पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली में उग्र प्रदर्शन हो रहे है | वहीँ अब खबर है की राजधानी दिल्ली के जामिया इलाके में एक बार फिर से हिंसा हुई है | प्रदर्शन इतना उग्र हुआ की प्रदर्शनकारियों ने कई बसों में आग लगा दी | साथ ही आग बुझाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं | बसों में लगी आग बुझाने के दौरान ही प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों पर हमला कर दिया था जिसमें बताया जा रहा है की एक फायरमैन को काफी चोटें आई हैं |
यह प्रदर्शन दिल्ली के ओखला, जामिया और कालिंदी कुंज वाले इलाके में हुआ | इससे पहले जामिया के छात्रों ने जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर हिंसा कर प्रदर्शन किया था | हालांकि रविवार को जामिया प्रशासन ने बयान जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है आज हो रहे प्रदर्शन में उनके विश्वविद्यालय के छात्र शामिल नहीं है |