गिरफ्तार तृणमूल नेताओं, पूर्व मेयर को घर में नजरबंद रखने का प्रस्ताव
कोलकाता कलकत्ता उच्च न्यायालय ने नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के दो मंत्रियाें समेत तीन नेताओं तथा कोलकाता के पूर्व मेयर के स्वास्थ्य की स्थिति में गिरावट को देखते हुए उन्हें उनके घरों में नजरबंद किये जाने का सुझाव शुक्रवार को दिया।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की खंडपीठ ने आज सुबह सुनवाई शुरू होते ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), टीएमसी नेताओं और शहर के पूर्व मेयर के वकीलों के सामने इसका प्रस्ताव रखा।