पीएम की समर्थन की अपील के बीच केरल विधानसभा से पास हुआ CAA के खिलाफ प्रस्ताव
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जहां पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं | वहीँ पीएम मोदी ने ट्विटर पर इंडिया सपोर्ट CAA का कैंपेन शुरू किया है | लेकिन अब बड़ी खबर केरल से आ रही हैं जहाँ CAA के खिलाफ केरल सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया है | यही नहीं मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने CAA के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया जो सदन में भी पास कर दिया गया है | इस दौरान उन्होंने कहा, ‘ केरल में धर्मनिरपेक्षता, यूनानियों, रोमन, अरबों का एक लंबा इतिहास है, हर कोई हमारी भूमि पर पहुंच गया | ईसाई और मुसलमान शुरुआत में केरल पहुंचे | हमारी परंपरा समावेशी है | मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि केरल में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं बनेगा |’
सीपीआईएम के विधायक जेम्स मैथ्यू, कांग्रेस विधाक वीडी सतीशन, सीपीआई के सी दिवाकरन ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया | इस दौरान कांग्रेस विधायक वीडी सतीशन ने कहा, ‘एनआरसी और सीएए, एक ही सिक्के के दो पहलू हैं | सीएए, आर्टिकल 13, ,14 और 15 का स्पष्ट उल्लंघन है |’ वहीँ सीपीआई विधायक दिवाकरन ने कहा, ‘असेंबली को इस तरह के प्रस्ताव को पेश करने के लिए मजबूर किया जाता है | भारत में बड़े पैमाने पर ऐसा विरोध कभी नहीं देखा गया | यह प्रस्ताव पेश कर दुनिया को संदेश भेजा जा रहा है |’
बता दें की केरल विधानसभा में बीजेपी के विधायक ओ राजगोपाल ने इस प्रस्ताव का विरोध किया |