मुख्तार अंसारी के गुर्गे अनुज कनौजिया की संपत्ति जप्त
मुख्तार के गुर्गों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। करीब सात वर्ष पूर्व वर्चस्व की जंग को लेकर मजदूर की हुई हत्या के मामले में फरार चल रहा शातिर इनामी बदमाश अनुज कन्नौजिया के घर पर आजमगढ़ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई सम्पन्न कराई।
वर्चस्व की लड़ाई को लेकर वर्ष 2014 में आजमगढ़ जिले के तरंवा के ऐराकला गांव में सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में एक मजदूर की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस घटना में मुख्तार समेत 11 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। घटना में शामिल दस आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन मुख्तार अंसारी का खास अनुज कन्नौजिया पुलिस की पकड़ से दूर रहा। लगतार फरार रहने पर पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार का इनाम भी घाषित किया। बावजूद उसके वह आज तक पकड़ा नहीं जा सका। कोर्ट में सुनवाई के दौरान इनामी अनुज कन्नौजिया के खिलाफ कुर्की का आदेश देते हुए सीआरपीसी की धारा 82 की कार्रवाई के आदेश दिये थे। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में मई माह में आजमगढ़ पुलिस अनुज कन्नौजिया के घर मऊ जिले के चिरौयाकोट थाना क्षेत्र के नवापुर गांव में डुगडुगी पिटवाकर कुर्की की नोटिस चस्पा की थी। और अब पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शातिर बदमाश अनुज कन्नौजिया के घर आजमगढ़ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई सम्पन्न कराई हैं। उसकी गिरफ्तारी के भी प्रयास किये जा रहा है।