गोरखपुर हिस्ट्रीशीटर रणधीर सिंह की लगभग 50 करोड़ की संपत्ति की गई जप्त
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित महाजन सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित नायब तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता थाना प्रभारी शाहपुर आनंद प्रकाश रहे मौजूद
गोरखपुर। जिला मजिस्ट्रेट के विजयेंद्र पांडियन द्वारा गंगेस्टर अपराधी रणवीर सिंह पुत्र दिग्विजय सिंह की चल अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया गया था प्रबंधन का दायित्व सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दीक्षित व नायब तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता नियुक्त किया गया था आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित्र महाजन के नेतृत्व में सरकार बनाम रणवीर सिंह आदि ग्राम पंचायत और गाटा संख्या 0।971 मी 0 971 मी 554 हेक्टेयर 288 हेक्टेयर पर बने दुकाने वगैरह ऑल रुद्रा होटल रेस्टोरेंट तीन मंजिला
चल अचल संपत्ति को थाना प्रभारी शाहपुर आनंद प्रकाश की देखरेख में कुरुक की गई की गई इस दौरान प्रोफेशनल तहसीलदार रजत वर्मा कानूनगो प्रद्युमन सिंह लेखपाल विजय गुप्ता आमीन योगेंद्र चौबे सहित शाहपुर थाने की फोर्स मौजूद रही।