उप्र में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग को बढ़ावा,सोलर आधारित लूम पर सब्सिडी दी जायेगी

उत्तर प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री सिद्धाथ नाथ सिंह ने कहा कि हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग को बढ़ावा देने लिए सोलर आधारित लूम लगाने पर सब्सिडी दी जायेगी। सिंह आज यहां इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा आयोजित संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार वितरण समारोह में बुनकरों एवं करीगरों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग को बढ़ावा देने लिए सोलर आधारित लूम लगाने पर सब्सिडी दी जायेगी। इसके लिए शीघ्र ही पालिसी भी आयेगी है। उन्होंने कहा एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम के तहत चयनित जिलो में सामान्य सुविधा केन्द्र (सीएफसी) की स्थापना कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि बुनकरों को कारीगरों के हुनर को बढ़ाने के लिए मनीष मल्होत्रा, रितु बेरी, रीना ढाका आदि ख्याति प्राप्त फैशन डिजाइनर्स को जोड़ा गया है। प्रदेश में टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना कराई जा रही है। साथ ही आठ हजार करोड़ रुपये का निवेश भी टेक्सटाइल्स क्षेत्र में होने जा रहा है।
पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश स्तरीय प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के 12 बुनकरों को प्रथम पुरस्तकार एक लाख, दूसरा 50 हजार और तीसरा 25 हजार रुपये की नकद धनराशि,शल्ड, अंगवस्त्रम् व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार पाने वालों में वाराणसी निवासी राकेश,  सीमा मौर्या ,गणेश प्रसाद मौर्या और कमलेश
एक-एक लाख, द्वितीय पुस्कार पाने वालों में आकाश ,साबित अली, फैजुल हसन अंसारी और जावेद अहमद तथा तृतीय पुरस्कार बदरुज्जमा ,शहाबुद्दीन , ब्रिजेश और दिनेश को दिया गया है।
इसके साथ ही 13 परिक्षेत्रों से प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार पाने वाले कुल 39 बुनकरों को भी पुरस्कृत किया गया। परिक्षेत्र स्तरीय चयन समिति द्वारा चयनित बुनकरों को प्रथम पुरस्कार की धनराशि 20,000 , द्वितीय पुरस्कार की धनराशि 15,000/- तथा तृतीय पुरस्कार की धनराशि 10,000 रुपये प्रदान की गई।
पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा संचालित पूंजीगत ब्याज उपादान योजना के तहत 32 वस्त्र इकाईयों को 2 करोड़ 84 लाख रूपया वितरित किया गया। भारत सरकार द्वारा टेक्सटाईल सेक्टर में प्रचुर मात्रा में दक्ष मैनपावर की उपलब्धता बनाये रखने के लिए 99,000 युवक-युवतियों के प्रशिक्षण के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Back to top button