केजरीवाल का चुनावी वादा-हर पंजाबी को हेल्थ कार्ड

मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर स्पेशल क्लीनिक में फ्री इलाज; बोले- CM फेस देने नहीं आए, भगवंत मेरा भाई और उसे नाराजगी नहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम पद के लिए नहीं आए हैं। हम अच्छा चेहरा लेकर आएंगे। उन्होंने पास बैठे भगवंत मान की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये मेरे छोटे भाई हैं और इसकी कोई नाराजगी नहीं है। केजरीवाल ने दूसरी गारंटी देते हुए घोषणा की प्रदेश के हर व्यक्ति को फ्री और अच्छा इलाज मिलेगा। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तरह यहां पिंड और वार्ड में स्पेशल क्लीनिक बनाए जाएंगे। केजरीवाल ने ये बातें लुधियाना में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहीं।

पंजाब दौरे के दूसरे दिन अरविंद केजरीवाल ने दूसरी गारंटी के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में सेहत सुविधाओं का बुरा हाल है। प्राइमरी हेल्थ सेंटर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर या सिविल अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा। न डॉक्टर हैं और न नर्स। प्राइवेट अस्पताल आम लोगों को लूट रहे हैं। सात साल पहले दिल्ली में भी यही हाल था, वहां हमने पूरे सिस्टम को बदला और यही पंजाब में भी करेंगे।

केजरीवाल ने दीं 6 स्वास्थ्य गारंटियां

पंजाब के हर व्यक्ति को फ्री और अच्छा इलाज दिया जाएगा। फ्री है तो बेकार नहीं होगा, प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर इलाज मिलेगा।सभी दवाइयां, सारे टेस्ट, सारा इलाज, ऑपरेशन फ्री होंगे।पंजाब के लोगों के हेल्थ कार्ड जारी होंगे, इस कंप्यूटराइज्ड कार्ड में कार्डधारक की पूरी हिस्ट्री होगी।पिंड क्लीनिक और हर वार्ड में अलग क्लीनिक होगा, 16 हजार क्लीनिक खोले जाएंगे।जितने सरकारी अस्पताल हैं, उन्हें ठीक किया जाएगा, सेंट्रल एयर कंडीशन शानदार बनाया जाएगा, बड़े स्तर पर अस्पताल खोले जाएंगे।हादसे के घायलों को प्राइवेट अस्पताल में फ्री इलाज दिया जाएगा

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते अरविंद केजरीवाल।

कांग्रेस पर निशाना : सत्ता का तमाशा बना दिया
केजरीवाल ने कहा कि पांच साल पहले पंजाब के लोगों ने नई उम्मीद के साथ कांग्रेस सरकार चुनी थी। इन लोगों ने सत्ता का तमाशा बना दिया। हर नेता मुख्यमंत्री बनना चाहता है। आपस में ही जबरदस्त लड़ाई चल रही है। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि अपनी बात किसके पास रखें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो पंजाब के विकास और पंजाबियों की तरक्की के लिए प्लानिंग कर रही है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
सिद्धू आएंगे तो सबसे पहले आपको बताएंगे
केजरीवाल ने कहा कि एक समय ऐसा था जब भगवंत मान लाखों रुपए कमाते थे। उन्होंने पंजाब के लिए त्याग किया। उन्होंने कहा कि हम यहां CM चेहरे की बाद करने नहीं आए हैं। अच्छा और बढ़िया चेहरा देंगे। नवजोत सिद्धू के पार्टी में आने के बारे में उन्होंने कहा कि आएंगे तो सबसे पहले आपको ही बताएंगे।

चन्नी कर रहे हैं नकल पर अमल मुश्किल
केजरीवाल ने नए CM चरणजीत चन्नी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चन्नी हमारी नकल कर रहे हैं। उनकी नकल करना तो आसान है लेकिन उस पर अमल करना बहुत मुश्किल है। उनकी जब पहली सरकार का गठन हुआ था तो 49 दिन में 52 अफसरों को जेल भेजा था। यहां तो दागियों को ही सीट दी जा रही है। मंत्री 5 लाख रुपए रिश्वत ले रहा था, उसे तुरंत हटाकर जांच शुरू करवा दी थी।
बेरोजगारी बड़ी समस्या पर दिल्ली उदाहरण
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में बेरोजगारी बड़ी समस्या है। दिल्ली का उदाहरण हमारे सामने है, वहां हमने अच्छे कदम उठाए हैं। हालांकि कोरोना काल में बेरोजगारी की समस्या बढ़ी है। हमारी सरकार ने जॉब पोर्टल बनाया और उस पर सभी को जानकारी देने की अपील की। दो महीने में हमारी सरकार ने 10 लाख नौकरियां वापस दिलवाईं हैं।

गौरतलब है कि केजरीवाल पहले जरूरतमंदों को फ्री बिजली की यूनिट बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं। उनका यह ऐलान काफी चर्चा में रहा था। इसके बाद अकाली दल बादल और कांग्रेस ने भी फ्री बिजली यूनिट बढ़ाने का ऐलान कर दिया था।

Related Articles

Back to top button