“मिशन शक्ति“ के तहत जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित हुए कार्यक्रम

प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 22 मार्च को “मिशन शक्ति“ के तहत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेंस, एन्टीरोमियो स्क्वायड आदि से संबंधित सम्मेलनों का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभार्थियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, बीसी सखी, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया तथा आशा बहुओं, महिला शिक्षिकाओं, महिला अधिकारियों, कर्मचारियों को जोड़ा जाएगा तथा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। पोषण मिशन के अन्तर्गत लाभार्थियों का पंजीकरण, कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

मारहरा विकासखण्ड कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती रामसखी कठेरिया, एसीएमओ डा0 राम सिंह, खण्ड विकास अधिकारी आदि ने प्रतिभाग कर मिशन शक्ति पर जोर दिया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर महिलाओं की गोद भराई की गई, साथ ही नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन्न भी कराया गया।

अलीगंज विकासखण्ड कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, डीसी मनरेगा प्रतिमा निमेश, बीडीओ अशोक कुमार सिंह, सीडीपीओ राजीव कुमार आदि ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मिशन शक्ति के तहत नारी सशक्तिकरण अभियान पर महिलाओं को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए प्रदेश सरकार की मुहिम मिशन शक्ति के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है, जिससे महिलाएं खुद को समाज में सुरक्षित महसूस कर सकें। लोगों में महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन की भावना का प्रसार हो।

Related Articles

Back to top button