वन स्टॉप सेंटर में समस्याओं का तत्काल होगा समाधान- फग्गन सिंह कुलस्ते
डिंडोरी, केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर में पीडित महिला और बालिकाओं को पुलिस सहायता, आश्रय सुविधा, आपातकालीन सहायता, कानूनी सहायता, स्वास्थ्य सेवा एवं उचित परामर्श देकर उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा।
ये भी पढ़े-भारत के लोकतंत्र ने दुनिया के सामने आदर्श स्थापित किया है: राष्ट्रपति कोविंद
कुलस्ते कल यहाँ वन स्टॉप सेंटर कार्यालय के लोकापर्ण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वन स्टॉप सेंटर में समस्याओं का निपटारा होने पर समाज में एक सुखद संदेश जायेगा। महिला और बालिकाए अपनी शिकायतें टोल फ्री न 1091 और सीएम हेल्पलाईन 181 में भी दर्ज करा सकेगी। वन स्टॉप सेंटर में महिला और बालिकाओं के विवादों का निपटारा करने के लिए उचित सलाह दी जायेगी और उन्हें एक ही स्थान पर सभी सुविधाए मिलेगी। इससे पीडिता को राहत मिलेगी और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई होगी। वन स्टॉप सेंटर का मुख्य उद्वेश्य महिला और बालिकाओं पर हो रहे अत्याचारों में कमी लाना है, जिससे समाज में इनकी सहभागिता बढ़े।