प्रियंका गांधी का बिजनौर दौरा आज, महापंचायत में किसानों को करेंगी संबोधित
बिजनौर. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. दिल्ली की सीमाओं पर किसान कई दिनों से इन कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के मुद्दे पर पूरा विपक्ष सरकार की घेराबंदी कर रहा है. उधर, कांग्रेस भी इसको लेकर सरकार पर हमलावर है. वहीं, यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस इसी मुद्दे को लेकर सियासी जमीन तलाश रही है. इसी सिलसिले में कांग्रेस यूपी के अलग-अलग जिलों में किसान महापंचायत कर रही है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसान महापंचायत की कमान संभाल रखी है. किसानों से मिलने वो आज बिजनौर जाएंगी. प्रियंका चांदपुर के रामलीला ग्राउंड में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगी. बता दें कि कांग्रेस ने महापंचायत के लिए ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया है. इस अभियान की शुरुआत 10 फरवरी को सहारनपुर से हुई थी.
ये भी पढ़ें-दिया मिर्जा करने जा रही है शादी,जानें कौन है दूल्हा ?
प्रियंका गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बिजनौर पहुंचे. लल्लू ने यहां किसान महापंचायत की तैयारियों का जायजा लिया. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ‘जय जवान जय किसान’ के तहत उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में किसान पंचायत का आयोजन चल रहा है. उन्होंने कहा कि सहारनपुर के बाद प्रियंका गांधी का दूसरा पड़ाव बिजनौर के चांदपुर की रामलीला ग्राउंड में होगा, जिसमें प्रियंका किसानों से सीधे संवाद करेंगी. लल्लू ने आगे कहा कि जब तक सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती, तब तक कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है.
वहीं, प्रियंका की रैली को देखते हुए बिजनौर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है. जिले के प्रशासन ने महापंचायत में सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किये हैं. रैली में 4 सीओ, 16 एसएचओ, 50 एसआई, 10 निरीक्षक, 1 कंपनी पीएसी और 250 आरक्षियों की तैनाती रहेगी.