देश की अर्थव्यवस्था से लेकर पीएम के जन्मदिन तक प्रियंका वाड्रा का ट्विटर वार
भारत की अर्थव्यवस्था(Indian Economy) को लेकर कांग्रेस(Congress) केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी(Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार सुबह ट्वीट कर एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों में बढ़ रही बेरोजगारी और मंदी पर भी ट्वीट किया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा(Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार सुबह दो ट्वीट किए। उन्होंने लिखा ‘चकाचौंध दिखा कर रोज 5 ट्रिलियन-5 ट्रिलियन बोलते रहने या मीडिया की हेडलाइन मैनेज करने से आर्थिक सुधार नहीं होता। विदेशों में प्रायोजित इवेंट करने से निवेशक नहीं आते। निवेशकों का भरोसा डगमगा चुका है। आर्थिक निवेश की जमीन दरक गई है।’ उन्होंने साथ ही कहा कि बीजेपी इस बात को कभी स्वीकार नहीं करती है। उन्होंने लिखा कि ‘मगर भाजपा सरकार इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही। आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में ये मंदी ‘स्पीड ब्रेकर’ है, इसको सुधारे बिना सब रंग-रोगन बेकार है।’
मगर भाजपा सरकार इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही। आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में ये मंदी ‘स्पीड ब्रेकर’ है, इसको सुधारे बिना सब रंग-रोगन बेकार है। #मंदीकीमार
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 18, 2019
संतोष गंगवार के बयान पर जवाब
इससे एक दिन पहले नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भी उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा। देर रात उन्होंने देश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के बयान पर टिप्पणी की और उत्तर प्रदेश की स्थिति बताई। उन्होंने लिखा,’उप्र में शिक्षकों के लगभग 2 लाख पद खाली पड़े हैं। युवा नौकरियाँ निकलने का रास्ता देख रहे हैं। धूप-बारिश में खड़े प्रदर्शन कर रहे हैं। मगर रोजगार देने की बात पर BJP सरकार के लोग मुँह फेर लेते हैं, या कहते हैं कि उत्तर भारत के युवाओं में योग्यता नहीं है।’
उप्र में शिक्षकों के लगभग 2 लाख पद खाली पड़े हैं। युवा नौकरियाँ निकलने का रास्ता देख रहे हैं। धूप-बारिश में खड़े प्रदर्शन कर रहे हैं।
मगर रोजगार देने की बात पर BJP सरकार के लोग मुँह फेर लेते हैं या कहते हैं कि उत्तर भारत के युवाओं में योग्यता नहीं है। https://t.co/pc8iLCwouT
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 17, 2019
भाजपा सरकार से बस इतना ही कहना है कि आप जो इधर उधर की बात करके कारवाँ लुट जाने देने की जिम्मेदारी से बचना चाहते हो, यह मुश्किल होगा। लोग देख रहे हैं।
एक और कम्पनी पर पड़ी मंदी की मार और लोग होंगे बेरोजगार। #मंदीकीमार#EconomicSlowdown https://t.co/Ksww9CNSF4
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 17, 2019
वहीँ महिंद्रा कंपनी के 17 दिन तक बंद होने की खबर पर भी प्रियंका गाँधी(Priyanka Gandhi Vadra) ने बीजेपी की खबर ली। उन्होंने ट्वीट किया ‘भाजपा सरकार से बस इतना ही कहना है कि आप जो इधर उधर की बात करके कारवाँ लुट जाने देने की जिम्मेदारी से बचना चाहते हो, यह मुश्किल होगा। लोग देख रहे हैं। एक और कम्पनी पर पड़ी मंदी की मार और लोग होंगे बेरोजगार।’ गौरतलब है कि प्रियंका गाँधी वाड्रा भारत की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर बीजेपी पर लगातार वार कर रही हैं।