अब प्रियंका गांधी ने बैंक फ्रॉड को लेकर बीजेपी पर हल्ला बोला
कांग्रेस राज्य सरकार बीजेपी पर वार करने से कभी नहीं चुकती | ऐसे में अब कांग्रेस की महामंत्री प्रियंका गाँधी वाड्रा ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है|
प्रियंका गाँधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पर एक पोस्ट किया हैं | जिसमे प्रियंका गाँधी ने कहा की “देश की सबसे बड़ी बैंकिंग संस्था RBI कह रही है कि सरकार की नाक के नीचे बैंक फ़्रॉड बढ़ते जा रहे हैं। 2018-19 में ये चोरी और बढ़ गयी। बैकों को 72,000 करोड़ रुपए का चूना लग चुका है। लेकिन वो गारंटर कौन है जो इतने बड़े फ़्रॉड होने दे रहा है?”
बता दे कि एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान देश में बैंक फ्रॉड के 6801 मामले सामने आए। इनमें 74% बढ़ोतरी हुई। फर्जीवाड़े की राशि 71,543 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह आंकड़ा पेश किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2017-18 में 5916 मामले दर्ज किए गए थे, इनमें 41,167.04 करोड़ रुपए तक का फर्जीवाड़ा हुआ था। वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान सबसे ज्यादा फर्जीवाड़े के मामले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में दर्ज किए गए हैं। इसके बाद निजी क्षेत्र और विदेशी क्षेत्र के बैंकों का स्थान आता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित बैंकों में वित्त वर्ष 2018-19 में 3,766 फर्जीवाड़े की घटनाएं दर्ज हुईं, इनमें 64,509.43 करोड़ रुपए का फ्रॉड हुआ। वित्त वर्ष 2017-18 में ऐसे 2,885 मामले दर्ज किए गए और फ्रॉड की रकम का आंकड़ा 38,260.8 करोड़ रुपए रहा। फर्जीवाड़ा होने और बैंकों में उसका पता लगने के बीच की औसत अवधि 22 माह रही है। ऐसे में प्रियंका गाँधी ने भी ट्वीट कर राज्य सरकार पर सीधा निशाना साधा है |