मुजफ्फरनगर में किसान की आत्महत्या पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा मैंने पहले ही आगाह किया था
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गन्ना किसान ने आत्महत्या कर ली थी। किसान के आत्महत्या की बजाज चीनी मिल प्रबंधन की लापरवाही बताई जा रही है। चीनी मिल प्रबंधन की लापरवाही इतनी हो गई किसान को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। अब इस मामले पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को इस मौत का जिम्मेदार बताने की कोशिश की है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि, ‘अपनी गन्ने की फसल को खेत में सूखता देख और पर्ची न मिलने के चलते मुजफ्फरनगर के एक गन्ना किसान ने आत्महत्या कर ली. बीजेपी का दावा था कि 14 दिनों में पूरा भुगतान दिया जाएगा, लेकिन हजारों करोड़ रुपया दबाकर चीनी मिलें बंद हो चुकी हैं।’
प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे कहा कि, ‘मैंने 2 दिन पहले ही सरकार को इसके लिए आगाह किया था। सोचिए इस आर्थिक तंगी के दौर में भुगतान न पाने वाले किसान परिवारों पर क्या बीत रही होगी, लेकिन बीजेपी सरकार अब 14 दिन में गन्ना भुगतान का नाम तक नहीं लेती।’
बता दें कि मुजफ्फरनगर के सिसौली नई आबादी के रहने वाले ओमपाल कश्यप सिसौली हरौली मार्ग स्थित उसके खेत में एक पेड़ पर लटका मिला। आरोप लगाया गया कि खतौली चीनी मिल प्रबंधन की लापरवाही के चलते किसान की 3 बीघा के खेत में खड़ी गन्ने की फसल की पर्ची नहीं आई थी। जिसके बाद पर्ची ना मिलने के कारण किसान बेहद परेशान हो गया था। वही मौके पर पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम करने लगी तो वहां एकत्र लोगों ने शव उठाने ही नहीं दिया। जब लोगों ने कहा कि चीनी मिल के प्रबंधन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कीजिए। तो पुलिस ने आश्वासन दिया और इसके बाद ही वहां मौजूद लोगों ने शव को जाने दिया। अब इस मामले पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने पहले ही सरकार को आगाह कर दिया था।