मेरठ के एसपी सिटी के “पाकिस्तान जाओ” बयान पर भड़की प्रियंका गांधी, संविधान की कसम का उठाया सवाल

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हिंसक प्रदर्शन के दौरान मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण के शब्दों को लेकर राजनीती तेज़ होती जा रही है | एनआरसी को लेकर हुए बवाल के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एसपी सिटी अखिलेश नारायण और एडीएम सिटी इतने खफा दिखे थे कि उन्होंने लोगो को पाकिस्तान चले जाने की सलाह दे डाली |

 

वहीँ इस पर कांग्रेस की तरफ से भी टिपण्णी की गई है | कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस पर ट्वीट कर कहा कि “भारत का संविधान किसी भी नागरिक के साथ इस भाषा के प्रयोग की इजाजत नहीं देता और जब आप अहम पद पर बैठे अधिकारी हैं तब तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।”

प्रियंका गाँधी ने कहा कि “भाजपा ने संस्थाओं में इस कदर साम्प्रदायिक जहर घोला है कि आज अफसरों को संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है |”

Related Articles

Back to top button