बीजेपी के चिन्मयानंद पर प्रियंका गांधी ने बोला सबसे बड़ा हमला
उत्तर प्रदेश में बीजेपी(BJP) के पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयानंद(Swami Chinmyanand) के खिलाफ बलात्कार(Rape) के आरोप को लेकर कांग्रेस(Congress) महासचिव प्रियंका गाँधी ने बयान दिया है। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गाँधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) की सरकार को महिला सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं है। इस मामले को लेकर एक ट्वीट में उन्होंने यूपी पुलिस से सवाल किया है कि क्या यूपी पुलिस इस मामले में इसलिए सुस्त है क्योंकि आरोपी का संबंध भाजपा से है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा(Priyanka Gandhi Vadra) ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया जिसमे उन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार पर महिला सुरक्षा से कोई वास्ता न होने की बात कही। उन्होंने लिखा ‘यूपी की भाजपा सरकार ने अपनी हरकतों से साफ कर दिया है कि उसका महिला सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं।’ इसके साथ ही उन्होंने सरकार और राज्य की पुलिस पर सवाल खड़े किए। उन्होंने लिखा ‘आखिर क्यों शिकायतकर्ता लड़की को दोबारा प्रेस के सामने सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ रही है? आखिर यूपी पुलिस सुस्त क्यों है? क्योंकि आरोपी का सम्बंध भाजपा से है?’
पहले भी किया है सरकार पर वार
इससे पहले पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयांनद के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली छात्रा के मीडिया के सामने आने के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि ‘अपराधियों से प्रेम और संलिप्तता भाजपा के डीएनए में शमिल हो चुका है। पार्टी प्रवक्ता रागिनी नायक ने यह सवाल भी किया कि ‘लड़की के बार-बार गुहार लगाने के बावजूद चिन्मयांनद से पूछताछ और उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई?’ प्रियंका गाँधी ने कुछ समय पहले भी उत्तर प्रदेश की पुलिस पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘उत्तर प्रदेश में एक दिन भी ऐसा नहीं बीतता जिस दिन भाजपा सरकार महिलाओं को ये भरोसा दिलाने में कामयाब हो कि आप सुरक्षित हैं और अगर आपके साथ कोई घटना घटती है तो आपको न्याय मिलेगा।’
पहले दुष्कर्म और फिर धमकी दे रहे हैं
आपको बता दें कि शाहजहांपुर में लॉ कॉलेज की छात्रा ने बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाया है कि उन्होंने छात्रा का एक साल तक शोषण किया है। और बार बार मांग करने के बावजूद उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अब तक चिन्मयानंद के ख़िलाफ़ यौन शोषण का मामला दर्ज नहीं किया है। इसके साथ ही लड़की के पिता का आरोप है कि जब से ये मामला सामने आया है, शाहजहांपुर के ज़िलाधिकारी और अफसरों द्वारा उन्हें लगातार धमकियाँ मिल रही है।