एग्जिट पोल पर हरकत में आईं प्रियंका गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की यह अपील
लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान खत्म हो गए हैं। मतदान के बाद एग्जिट पोल हुए। जिसमे ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की केंद्र में दोबारा सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं। जिसके बाद प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओ को एक ऑडियो भेजा है। इसमे उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एग्जिट पोल पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहें। कार्यकर्ताओं को जारी ऑडियो सन्देश में प्रियंका ने कहा, ‘आप लोग अफवाहों और एक्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए। यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही है। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए।’ उन्होंने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल जरूर मिलेगा।’
बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को लोकसभा चुनावों में 300 से ज्यादा सीटें मिली है। जिसके बाद बीजेपी के अलावा सभी पार्टी दंग है। बीजेपी के नेताओ ने तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पर दबाव बनाना भी शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिर जाएगी क्योकि लोकसभा में अनुमानित जीत के कारण ज्यादातर विधायक बीजेपी के साथ जुड़ने चाहते हैं।