प्रियंका गांधी सीतापुर में गिरफ्तार, राकेश टिकैट पहुंचे लखीमपुर

लखीमपुर खीरी में हिंसा को लेकर उत्‍तर प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। कल रात भर चली खींचतान के बाद आज सुबह से ही लखनऊ से लेकर लखीमपुर तक बवाल मचा हुआ है। लखीमपुर जाने की कोशिश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सीतापुर के हरगांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, लखनऊ में सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को हाउस अरेस्‍ट करने की तैयारी है। पुलिस ने कल रात बसपा नेता सतीश मिश्र और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव को भी हाउस अरेस्ट कर लिया था। प्रियंका गांधी को सीतापुर पुलिस लाइन ले जाया गया है। उधर, किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने रात भर पुलिस को छकाया। जगह-जगह उन्‍हें रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह कहीं भी न रुकते हुए लखीमपुर खीरी पहुंच गए। उन्‍होंने कहा कि आगे क्‍या करना है इस बारे में कमेटी के लोगों से बात करके फैसला लिया जाएगा। इस बीच बताया जा रहा है कि रालोद के राष्‍ट्रीय जयंत चौधरी भी आज लखीमपुर पहुंचेंगे। टीएमसी समेत अन्‍य कई दलों के नेताओं ने आज लखीमपुर पहुंचने का ऐलान किया है। उधर, पुलिस पूरी तरह कोशिश कर रही है कि नेताओं को लखीमपुर आने से रोका जाए।

-टिकैत ने कहा कि गांव के लोगों को इस बारे में बताएंगे, जो लोग इंतज़ार कर रहे हैं उन्हें सब बताना है

-राकेश सिंह टिकैत ने कहा कि आगे क्‍या करना है कि इस बारे में कमेटी के लोगों के साथ बैठकर बात करेंगे

-किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने सैकड़ों समर्थकों के साथ घटनास्‍थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया

-प्रियंका गांधी को सीतापुर पुलिस लाइन ले जाया गया है

-लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश में कांग्रेस महासचिव प्र‍ियंका गांधी को हरगांव से गिरफ्तार कर लिया गया

-बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को लखीमपुर खीरी जाने से पहले हाउस अरेस्ट कर दिया गया है

-चंद्रशेखर आजाद को सीतापुर में हिरासत में लिया गया, उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है

अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, जयंत चौधरी, राकेश टिकैत, चंद्रशेखर रावण, सतीश मिश्रा आज सब लखीमपुर में
अखिलेश,प्रियंका,जयंत, राकेश टिकैत और सतीश मिश्रा आज सब लखीमपुर में
लखीमपुर पहुंचे राकेश टिकैत ने मंत्री अजय मिश्रा पर लगाया आरोप, कहा-10 दिन से कर रहे थे ऐसी बयानबाजी
लखीमपुर पहुंचे टिकैत का आरोप, कहा-10 दिन से हो रही थी ऐसी बयानबाजी
लखीमपुरखीरी बवालः आरोपों में घिरे गृहराज्यमंत्री के बेटे का आया बयान, बोला-सुबह से बनवीरपुर में ही था
आरोपों में घिरे गृहराज्यमंत्री के बेटे का आया बयान, जानिये क्या कहा
-लखनऊ में प्रियंका गांधी की पुलिस से झड़प, कौल हाउस से बालू अड्डे तक पैदल गईं और वहां से गाड़ी में सवार होकर लखीमपुर के लिए रवाना हो गईं।

-देर रात प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंच गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें लखीमपुर खीरी जाने से रोकने की कोशिश हो रही है। कहा कि उप्र सरकार किसानों की न्याय आवाज से डर क्यों रही है?

– पीलीभीत डीएम एसपी ने आसाम हाईवे पर रोकने की कोशिश की, टिकैत नहीं माने, लगभग 100 गाड़ियों का काफिला बैरियर तोड़कर खीरी की तरफ बढ़ा

-पीलीभीत में राकेश टिकैत को डीएम-एसपी ने लखीमपुर न जाने को लेकर रोक लिया। पुलिस लखीमपुर रोड पर बैरीकेडिंग लगा रखी थी।

-लखीमपुर में किसानों की मौत से आक्रोशित किसानों ने थाना खुटार में पूरनपुर रोड पर जाम लगा दिया। नाराज किसान रोड पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जाम की सूचना पर एसपीएस आनंद, एसडीएम पुवायाँ, सीओ पुवायाँ सहित खुटार, पुवायाँ व बंडा थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद।

-लखीमपुर बवाल के चलते नाराज किसानों ने दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर किशनपुर बराल में जाम लगा दिया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा भाजपा के जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी पर गांव कमांड में जाएं उनके साथ कुछ भी हो सकता है हम उनका विरोध करने के लिए नहीं कह रहे हैं लेकिन लोगों में उनके प्रति बहुत आक्रोश है जो लोग उन्हें बुलाते हैं वह भी अपनी जिम्मेदारी पर बुलाए कुछ भी हो सकता है।

-लखीमपुरखीरी में बवाल के चलते यूपी सरकार ने इंटरनेट की सेवाओं को बंद कर दिया है। अगले आदेश तक यह सेवाएं बंद रहेंगी।

-सीएम योगी के आदेश के बाद लखीमपुरखीरी पहुंचे एडीजी।

-कल लखीमपुरखीरी आएंगी प्रियंका गांधी। पीड़ित परिवारों से करेंगी मुलाकात।

-लखीमपुर खीरी में हुई घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए और लखनऊ लौट आए। उन्होंने अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कृषि देवेश चतुर्वेदी, एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार और लखनऊ रेंज के आईजी लक्ष्मी सिंह को तुरंत घटनास्थल पर भेजा है। इसी के साथ पीएसी की तीन कंपनियों को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।

-लखीमपुर खीरी बवाल के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा कल पूरे देश में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा। सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक प्रदर्शन होगा। इस दौरान केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग की जाएगी। पूरे मामले की जांच किसी जज से कराने की भी मांग होगी।

-अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि डिप्टी सीएम का कार्यक्रम था। हम लोग तो कार्यक्रम में थे। उनको रिसीव करने के लिए एक गाड़ी जा रही थी। कुछ लोगों ने गाड़ी पर पत्थर फेंके और घटना हो गई। गाड़ी को भी फूंक दिया गया है।

-लखीमपुरखीरी की घटना के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन। पीलीभीत में किसान संगठनों और पुलिस के बीच झड़प। लखनऊ में भी सड़कों पर उतरे किसान।

-लखीमपुर की घटना पर आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी बोले, दिल दहला देने वाली खबर। आंदोलनकारी किसानों पर गाड़ी चढ़ाई गई। ‘केंद्रीय मंत्री का काफिला किसानों पर चढ़ा दिया’। कई किसानों की मौत हुई और कई घायल।

-पीड़ित किसानों से मिलने कल लखीमपुर खीरी आएंगे अखिलेश यादव। तिकुनिया कांड के पीड़ित किसानों से मिलेंगे सपा अध्यक्ष।

-लखीमपुर खीरी बवाल पर पीलीभीत में किसानों ने हाईवे किया जाम। किसानों की मौत पर जताई नाराजगी।

-लखीमपुर बवाल के बाद सीएम योगी ने गोरखपुर के सभी कार्यक्रम रद किए। सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना। अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले की समीक्षा करेंगे।

-सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में 5 सदस्य प्रतिनिधि सोमवार को जाएगा लखीमपुर खीरी।

-लखीमपुर जिले के निघासन थाने पहुंची आईजी। घटना को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट। लखीमपुर से सटे सभी जिलों को भी किया गया हाई अलर्ट।

– अखिलेश यादव का ट्वीट : लखीमपुर खीरी में भाजपाइयों द्वारा गाड़ी से रौंदे जाने की घटना में गंभीर रूप से घायल किसान नेता श्री तेजिंदर सिंह विर्क जी से अभी थोड़ी बात हो पाई। उनकी अति गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार तुरंत उन्हें सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराए।

– राकेश टिकैत पहुंचने वाले हैं, भारतीय किसान यूनियन ने ट्वीट कर दी जानकारी

– इसके बाद आक्रोशित किसानों ने हादसा करने वाली गाड़ियों को तोड़कर आग लगा दी। कार में जो भाजपाई मिला, उसको पीटा। छह भाजपा समर्थक भी जख्मी बताए जा रहे। इसके बाद भगदड़ मच गई।

– अचानक दो कारें बनवीरपुर की ओर से बेहद तेज गति में किसानों के बीच घुस गईं। उनको रौंदती हुई चली गई। इसमें एक कार केंद्रीय राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्र मोनू की बताई जा रही है।

– इस बीच दोपहर दो बजे डिप्टी सीएम केशव मौर्य बनवीरपुर के लिए रवाना हो गए। उधर डीएम, एसपी ने किसानों से वार्ता के बाद डिप्टी सीएम का रूट बदलने की सिफारिश की

– किसानों ने हेलीपैड पर ट्रैक्टर-ट्रालियां खड़ी कर दीं। सैकड़ों की संख्या में काले झंडे लेकर किसान वहां मौजूद थे और उप मुख्यमंत्री के विरोध का ऐलान कर रहे थे।

– उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव बनवीरपुर जाना था। उप मुख्यमंत्री के आने के विरोध में सुबह से ही किसान उतर आए थे।

Related Articles

Back to top button