बिजली के तार में उलझ यूँ क्रैश हुआ विमान
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चार्टर कंपनी का प्राइवेट विमान बिजली के तारों अटक क्रैश हो गया है। मंगलवार को धनीपुर हवाई पट्टी पर हुए इस हादसे में सभी 6 यात्री सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान बिजली के तारों में उलझकर विमान जमीन पर गिर गया। यह विमान अलीगढ़ मेंटेनेंस के लिए आया था। पुलिस ने बताया कि निजी एविएशन कंपनी के प्लेनों की मरम्मत के लिए इंजीनियर की टीम आज दिल्ली से प्लैन के जरिए अलीगढ़ आ रही थे। प्लैन जैसे ही अलीगढ़ के धनीपुर हवाई पट्टी पर लैंडिंग कर रहा था, उसी समय वह बिजली के तारों में उलझ गया। प्लेन में चार इंजीनियरों के साथ दो पायलट थे और सभी सुरक्षित हैं।
मौजूद लोगों का कहना है कि आज सुबह प्लैन लैंडिंग के दौरान 33 हजार वोल्टेज की तार की चपेट में आ गया। इसके बाद प्लेन में आग लग गई। किसी तरह प्लेन में सवार यात्रियों ने कूदकर जान बचाई। प्लेन में दो पायलट समेत 6 लोग सवार थे। विमान सवारों की मदद के लिए स्थानीय लोग भी पहुंचे, लेकिन पुलिस ने लोगों को वहां से हटा दिया। प्राइवेट प्लेन में सवार यात्रियों को मामूली चोट आई है। उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।