अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण को प्राथमिकता दी जा रही-खेलावन
भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज निवास पर पिछड़ा वर्ग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल ने भेंट की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति के साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण को प्राथमिकता दी जा रही है। पटेल ने मुख्यमंत्री को विभागों के कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी दी।
ये भी पढ़े- वर्ल्ड कैंसर डे जागरुक रहने की सीख देता है-शिवराज
मुख्यमंत्री को पटेल ने केन्द्र सरकार के संबंधित मंत्रालयों से संपर्क कर योजनाओं के लिए अधिकतम राशि लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। श्री चौहान ने कहा कि विभागों के प्रयासों को और बढ़ाया जाये। इस दिशा में यदि कोई कठिनाई आई तो वे समाधान के लिए पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।
पटेल ने बरगी से वर्ष 2023 तक सतना में जल प्रदाय के लिए क्रियान्वयन के लक्ष्य और किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी।