प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और आज़मगढ़ जिले के नोडल अधिकारी ने जिले का औचक निरीक्षण किया

आजमगढ़ प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और जिले के नोडल अधिकारी के रविंद्र नायक ने आज सदर तहसील का औचक निरीक्षण कर संपूर्ण समाधान दिवस पर जनसमस्याओं के निस्तारण की हकीकत को जाना। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि शासन ने संपूर्ण समाधान दिवस पर जन समस्याओं के निस्तारण की हकीकत जानने के लिए उन्हें भेजा गया है होगा कि संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादी अपनी समस्याओं का निस्तारण कर लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत बाढ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने जा रहे हैं। कहा की अभी जिले में बाढ़ के हालात नहीं हैं स्थानीय निवासियों को कोई असुविधा ना हो उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। शहर की खस्ताहाल सड़कों के बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मौसम अनुकूल होते ही सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। मंडलीय अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में समय पर डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर कहा कि इसकी समीक्षा करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button