मन की बात के 99 एपिसोड को आज संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 99वें एपिसोड को संबोधित करेंगे। इस साल रेडियो शो के जरिए राष्ट्र के नाम यह उनका तीसरा संबोधन होगा।
आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम 26 फरवरी को प्रसारित हुआ था जिसमें पीएम ने कहा था कि दुनिया के कई देश भारत के यूपीआई की ओर खिंचे चले आते हैं। 98वें एपिसोड में मोदी ने कहा कि यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) सिस्टम और ई-संजीवनी ऐप डिजिटल इंडिया की ताकत के ज्वलंत उदाहरण हैं।
टेली-परामर्श के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ई-संजीवनी ऐप की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि भारत ने देखा है कि कोविड-19 महामारी के समय में ऐप लोगों के लिए एक बड़ा वरदान साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल इंडिया की शक्ति का एक चमकदार उदाहरण है।