प्रधानमंत्री मोदी 01 अप्रैल को जाएँगे भोपाल
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 01 अप्रैल को भोपाल जाएँगे। इसे लेकर भोपाल प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी कमांडर कॉफ्रेंस में भाग लेने के लिए भोपाल जाएँगे। वहाँ प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। भोपाल दौरे के दौरान वह जिन स्थलों पर जाएँगे, कलेक्टर ने अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि वे उन जाकर पूर्व निरीक्षण कर लें और जिन अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्य अन्य प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं, उसके सर्टिफिकेशन पत्र संबंधित पुलिस अधिकारी को उपलब्ध करा दें।
भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बुधवार को पीएम के दौरे को लेकर बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिनकी ड्यूटी लगी है वह सभी अपने कार्यस्थल पर पूर्व से ही दौरा कर समन्वय स्थापित करें। बैठक में आयुक्त नगर निगम केवीएस कोलासानी, एडीएम हरेंद्र नारायण, माया अवस्थी और अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। पीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों को आरटीपीसीआर टेस्ट होगा।