प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत
नईदिल्ली, सरकार ने अधिक से अधिक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करने की आज घोषणा की।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में सोमवार को पेश 2021-22 का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की और कहा कि इस योजना के तहत छह वर्षों में 64180 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत स्वास्थ्य केन्द्रों की क्षमता को बेहतर और आधुनिक बनाने के लिए सहायता दी जाएगी। साथ ही हर जिले में समेकित जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं की स्थापना की जाएगी।
ये भी पढ़ें-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- ये बजट ‘आपदा में है अवसर’ की तरह
उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम पर 35400 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है।
सीतारमण ने मिशन पोषण अभियान 2.0 की घोषणा करते हुए कहा कि इस अभियान के जरिए हर जिले में पोषण को बढ़ावा देने के कार्यक्रम बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट दो लाख करोड़ का होगा।